ये रहे कुछ आसान घरेलू नुस्खे

लिपस्टिक लगाने के बाद होंठ पर बर्फ का टुकड़ा घीसने से लिपस्टिक लंबे समय तक अच्छी रहती हैं।

 
अगर आपके होंठ भी फटे हुए दिख रहे हैं तो अपने आहार में फलों का सेवन जरूर करें।

बचे हुए खाने को फ्रिज में रखने से पहले उसे प्लास्टिक या एलुमिनियम फोइल में लपेट के रखे जिससे खाने का फ्लेवर  बना रहता है।

कटे हुए धनिए को ज्यादा दिनों तक ताजा रखने के लिए प्लास्टिक का डिब्बा ले के टिशू पेपर बिछा दे, और उसके ऊपर कटा हुआ धनिया डाल दे और उसके बाद उसे टिशू पेपर से ढक दें और फिर प्लास्टिक का डिब्बा बंद करके उसे फ्रिज में रखने से ज्यादा दिन तक धनिया ताजा रहेगा।
अदरक और मिर्च की चटनी को ज्यादा दिन तक ताजा रखने के लिए उसमें थोड़ा तेल और नमक मिलाकर फ्रिजर में रखें।

Comments

Popular posts from this blog

મારો પરિચય

तो ये है तापसी पन्नू की सुंदरता का राज़

आपका लिपस्टिक कलर क्या कहता है आपके बारे में?