पति से बेहद प्यार पाने के लिए करे ये उपाय।

सुखी दांपत्य जीवन से जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती है पति और पत्नी एक दूसरे को अच्छे से समझ ले  तो दांपत्य जीवन में कभी भी बाधा ही नहीं आ सकती।  अपने पति को खुश रखने के कुछ उपाय मैं यहां  बता रही हूं।

पति के दिल तक पहुंचने का रास्ता उसका पेट है उसकी मनपसंद  डिश उसे खिलाकर आप बहुत ही सरलता से उसका दिल जीत सकती हो।

 कभी भी  भावुक होकर अपने भूतकाल के प्रेमी की बातें पति को ना करें और पति के पास से भी उसके भूतकाल के प्रेम के बारे में जानने की इच्छा प्रकट ना करें।
 अपना फिगर हमेशा सुडौल रखने की कोशिश करें जिससे आपका पति हमेशा पर आप से आकर्षित रहेगा।

 कभी भी दूसरे पुरुष के साथ अपने पति की तुलना ना करें क्योंकि उसका स्थान कोई और नहीं ले सकता।
 एक बात हमेशा याद रखिए कि उसके ऊपर सिर्फ आपका ही नहीं उसके पूरे परिवार का हक है जिससे  उसे अपने परिवार या अपनी मां से अलग करने की कोशिश ना करें।

 पति के साथ दिल खोल कर बात करें और उसकी अपने जीवन के प्रति क्या आकांक्षाएं हैं वह जानने की कोशिश करें और उसमें हो सके उतना अपना साथ दें।
 दूसरे लोगों के सामने अपने पति की निंदा कभी नहीं करें, पति से कोई भी प्रकार की तकलीफ हो तो उसे दूर करने की कोशिश पहले आप खुद करें, उसके बाद नजदीक के रिश्तेदार की मदद ले।

Comments

Popular posts from this blog

મારો પરિચય

तो ये है तापसी पन्नू की सुंदरता का राज़

आपका लिपस्टिक कलर क्या कहता है आपके बारे में?